मथुरा के बाल वैज्ञानिकों की डिप्टी सीएम ने थपथपाई पीठ


मथुरा। विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और लगन ने मथुरा के छात्र बलवीर और शिवम को इतनी बड़ी उपलब्धि दिलाई कि लखनऊ में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी दोनों की पीठ थपथपाने को मजबूर हो गए। इनमें से एक ने गड्ढा खोदने की मशीन बनाई है और दूसरे ने ऑटो डस्ट लिफ्टर तैयार किया। इन दोनों छात्रों के बनाए साइंस मॉडल लखनऊ में आयोजित ‘इंस्पायर अवार्ड’ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चुने गए हैं। अब ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 15 मार्च को लखनऊ स्थित रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज चिनहट में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 153 छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए थे। प्रतियोगिता में 16 बाल वैज्ञानिकों को चुना गया है। बलवीर कुमार मथुरा के जयगुरुदेव बाल्य बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र हैं। इनके पिता सुभाष मजदूरी करते हैं। बलवीर की विज्ञान में गहरी रुचि है। इन्होंने गड्ढा खोदने के लिए ईजी होल डिजाइनिंग मशीन तैयार की। शिवम भी इसी विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र हैं। शिवम वर्मा ने ऑटो डस्ट लिफ्टिंग मशीन तैयार की है। ये मशीन कूड़े के ऊपर से गुजरते हुए उसे इकठ्ठा कर देती है। बेकरी का काम करने वाले शिवम के पिता लल्लन वर्मा बेटे की उपलब्धि से गदगद हैं। प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह यादव और छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले विद्यालय के विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय तरीके व टिप्स

Sambhog kiya hai our kese kiya jaiye tips in hindi

जानिए आस्था के मानक इस्कान मंदिर के बारे में खास